छुईखदन के ग्राम भूरभूसी में आज 2 जनवरी को मितानिन दिवस मनाया गया। ग्राम के स्थानीय पंचायत भवन में मितानिन दिवस आयोजीत किया गया। जिसमें मितानिनों को श्रीफल, एवं साड़ी से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंचायत सचिव- तुकाराम पटेल,उपसरपंच-डोंगरू साहू इन सभी की उपस्थित से मितानिन दिवस मनाया गया मितानिन के नाम श्रीमती रजनी बाई क्षत्रिय, श्रीमती किरण चतुर्वेदी, श्रीमती भानाबाई साहू, श्रीमती नोमन विश्वकर्मा, श्रीमती आशा बाई साहू, श्रीमती नेम बाई निर्मल, श्रीमती रजनी श्री वाम (सहायक प्रशिक्षण)
सुनीता (रोजगार सहायक)
उपस्थित पंचगण-संतोष साहू, लक्ष्मी बाई साहू, मोरज्वाला साहू, प्रकाश साहू, सोनबती साहू, कुसुमलता साहू, रोहित साहू, रुखमणी साहू, ललिता साहू, विटावन साहू, मुकेश साहू, प्यारीबाई साहू, पेमिनबाई साहू, मुकेश ग्रामवासी उपस्थित रहे l

Facebook Conversations