18 को निकाली जाएगी भगवान तिरुपति बालाजी की झांकी : हुमन साहू
त्वरित खबरे-

राजनांदगांव।जिला साहू संघ सलाहकार एवं सर्व धर्म सर्व समाज संयोजक हुमन साहू के नेतृत्व में तिरुपति बालाजी भगवान की झांकी निकाली जाएगी। जिसमें 18 जनवरी को रोड जेवरतला से देवरी बंगला तक समय शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक। इसी तरह से 19 जनवरी को अर्जुंदा में शाम 5 बजे से रात्रि तक, 20 जनवरी को शाम 5 बजे से गुंडरदेही मे एवं 21 जनवरी को सर्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में तिरुपति बालाजी भगवान की महा आरती ग्राम मोहंदी पाठ बाबा धाम में होगा ।सर्व धर्म सर्व समाज संयोजक हुमन साहू ने अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है। उक्त जानकारी रूपेंद्र साहू ने दी।

--------------

YOUR REACTION?

Facebook Conversations