मौलिक नामदेव वकत्तव कला में प्रथम...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

राजनांदगांव. संस्कारधानी से राजनांदगांव जे.एल.एम. गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव के 5वीं कक्षा के छात्र मौलिक नामदेव (सी.बी.एस.सी.) वर्ष 2024-25 सत्र के हिन्दी श्रेष्ठ वकत्तव कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि मौलिक नामदेव रीवागहन में पदस्थ व्यायाम शिक्षक दुर्गावती नामदेव व शहर के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश नामदेव के सुपुत्र है। मौलिक नामदेव की इस उपलब्धि पर गायत्री विद्यापीठ की प्राचार्य मैडम, कक्षा शिक्षक गायत्री मिश्रा मैडम, रेणुका दास मैडम व सीमा गायधाने मैडम ने मौलिक नामदेव की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations