कमल कराते एकेडमी ने मेडल प्राप्त किया ।
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

राजनांदगांव:-   एकेडमी आफ मार्शल आर्ट के माध्यम से राजस्तरीय ओपन कराते दो दिवसीय प्रतियोगिता दिनांक १८ व १९ जनवरी २०२५ को कमला देवी कॉलेज राजनांदगांव में आयोजित की गई जिसमें सभी जिले के खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया व राजनांदगांव कमल कराते एक ेडमी ममता नगर कराते स्कूल राजनांदगांव के खिलाडिय़ों ने भी हिस्सा लेकर अपने-अपने वर्ग में मेडल प्राप्त किया।

१. लव्यांश लहरी फॉइट मेें कॉपर पदक व काता इवेंट में सिल्वर पदक

२.  अर्पणनाथ फॉइट में कॉपर मेडल ३. सुभता श्रीवास्तव फॉइट में कॉपर मेंडल प्राप्त किया तथा इस स्कूल से काजल यादव रेफरी व अपूर्वा नाथ कोच रहे उपरोक्त सभी खिलाडिय़ों व ऑफिसियल  जिला- कराते संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा जी व सेनसई कमल पूजन (उपाध्यक्ष) एवं सिहान मुरली सिंह भारद्वाज (सचिव) ने जीत पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपरोक्त सभी खिलाड़ी सेनसई कमल पूजन मुख्य कराते प्रशिक्षक राजनांदगांव प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। मो.९३०२४४२४०५ 

YOUR REACTION?

Facebook Conversations