*थाना सुपेला जिला दुर्ग की बड़ी कार्यवाही,*
*सवारी के जेब से 10,200/- रूपए चोरी करने वाले ऑटो चालक एवं सहयोगी पुलिस की गिरफ्त में,*
*आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आटो जप्त,*
....0000....
*दिनांक 05.07.2025 को प्रार्थी संतोष तिवारी* पिता स्व. सूर्यचंद तिवारी उम्र 46 साल निवासी केम्प-2 छावनी *ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.06.2025 को प्रार्थी अपने लड़के के साथ सुपेला से केम्प-2 छावनी अपने घर जाने के लिए आटो रिक्सा क्रमांक सीजी 07 बीबी 9081 में बैठकर घर जा रहे थे कि चंद्रा मौर्या टाकिज भिलाई के पास आटो का डायवर द्वारा बुकिंग में जाना है दुसरे आटो से चले जाओ कहकर उतार दिया आटो रिक्शा वाला बिना किराया लिये प्रार्थी के जेब में रखे 10,200/-रू. चोरी कर भाग जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रंमाक 780/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया*।
विवेचना के दौरान *संदेही मोहम्मद अल्ताफ और इमरान से पूछताछ करने पर 10,200/-रू. को चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आटो को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय पेश किया गया है*।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, सउनि पूरनलाल साहू, प्र.आर. सुबोध पाण्डे, रामनारायण यदु, आरक्षक धर्मेन्द्र सूर्यवांशी, गंभीर जाट, की सराहनीय योगदान रहा।
नाम आरोपी:-
1.मोहम्मद अल्ताफ उर्फ राजू कुरैशी उर्फ राजू खान पिता अब्दुल भाई कुरेशी उम्र 24 वर्ष पता बॉम्बे आवास नेहरू नगर भिलाई
2 इमरान उर्फ इमरान पिता इलियास कुरेशी उम्र 24 वर्ष पता ताज बिरयानी के पास निजामी चौक फरीदनगर सुपेला

Facebook Conversations