थाना छावनी अन्तर्गत क्वाटर नं.  04 ए सडक 05 जोन 01 खुर्सीपार भिलाई मे हुए नकबजनी का खुलासा...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

विधि विरूद्ध संर्घरत बालको के व्दारा घर के पीछे का दरवाजा से घुसकर दिया अंजाम...

थाना छावनी जिला दुर्ग, 21 जून 2025, थाना छावनी अन्तर्गत प्रार्थी अजय कुमार निवासी क्वाटर नं.  04 ए सडक 05 जोन 01 खुर्सीपार भिलाई के घर मे पीछे के दरवाजा से घुस कर सोने एवं चांदी के जेवरात व मोबाईल फोन एवं नगदी, कुल 50,000 रूपये की गई चोरी प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 316/2025  धारा 331(4), 305 बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान दो संदिग्ध नाबालिक से पूछताछ करने पर उन्होने रात्रि मे अजय कुमार के घर मे घुसकर सोने एवं चांदी के जेवर व मोबाईल फोन  एवं नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किये चोरी गई सम्पत्ति सोना, चांदी व 4 नग मोबाईल फोन व नगी बरामद किया गया । अपराध करना सिद्ध पाये जाने पर विधि विरूद्ध संर्घरत 02 बालक को किशोर न्यायबोर्ड प्रस्तुत किया गया।

थाना प्रभारी थाना छावनी उप पुलिस अधीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, उमेश गंगराले, आरक्षक तालेन्द्र चन्द्राकर, धर्मेन्द्र सिंह, आकाश तिवारी, महताब की टीम विवेचना मे आवश्यक सहयोग तत्काल किया जाकर आवश्यक कार्यवाही कि गयी।

विधि विरूद्ध संर्घरत बालक – 02 बालक।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations