आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया तलवार और चाकू...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

पुलिस ने मौके से 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार...

दुर्ग : दिनांक 28.10.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि  मिलपारा दुर्ग पानी टंकी के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है । उक्त सूचना पर मौके पर दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम रूपेश यादव  निवासी मिलपारा डिपरा वार्ड  दुर्ग का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से विधिवत एक धारदार चाकू  जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । इसी प्रकार जीवन प्लाजा के पीछे मेरी पर के पास से आरोपी अंकित दुबे को धारदार तलवार लहराते लोगों को डराते धमकाते पकड़ा गया ।कचहरी के पीछे सीता राइस मिल के पास आरोपी मिहिर सोनी को चाकू लेकर लोगों को डराते धमकाते पकड़ा गया ।  आरोपियों के कब्जे से तलवार एवं धारदार चाकू विधिवत बरामद कर आरोपियों को थाना दुर्ग के आर्म्स एक्ट के पृथक -पृथक प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है । 

 गिरफ्तार आरोपी 

1-  रूपेश यादव उम्र 18 साल 03 माह निवासी मिलपारा डिपरा, दुर्ग

2- अंकित दुबे 19 वर्ष 

गंजपारा दुर्ग 

3- मिहिर सोनी 19 वर्ष 

शिप्रापारा दुर्ग

YOUR REACTION?

Facebook Conversations