नगर निगम के अलावा अन्य शासकीय विभाग में आए आवेदनो का निराकरण बता शासन की योजना का दिया गया लाभ...
राजनांदगांव। जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्या का समाधान करने तथा उन्हे शासन की योजनाओं का लाभ देने प्रदेश में गत माह से सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में निगम सीमाक्षेत्र में भी दिनांक 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें निगम सहित अन्य शासकीय विभागो का स्टाल लगाकर समस्या संबंधी प्राप्त आवेदन का निराकरण कर वार्डवासियो को समाधान बताया जा रहा है। आज सीडीएस लखोली स्कूल मैदान में वार्ड नं. 33,34,35 एवं 36 के लिए शिविर आयोजित कर समाधान बता हितग्राहियो को कार्ड वितरण किया गया।आज लखोली स्कूल शिविर मे छ.ग.बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष खूबचंद पारख तथा समाजसेवी राजेन्द्र गोलछा अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। उन्होने वार्डवासियो से शासन की योजनाओ का लाभ लेने अपील कर, स्टाल का निरीक्षण कर विभिन्न विभागो से आवेदनो के संबंध में जानकारी लिए। शिविर में निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य शैकी बग्गा व डिलेश्वर साहू, वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा, पार्षद संतोष साहू, श्रीमती चन्द्रिका साहू, श्रीमती रीना सिन्हा, अमित कुशवाहा, रवि सिन्हा, चंद्रशेखर लश्करे, पूर्व पार्षद विजय राय, श्रीमती मिथलेश्वरी वैष्णव, हेमराज साहू, डाॅ. पोषण साहू, श्रीमती देवबती साहू, पार्षद प्रतिनिधि संतोष निर्मलकर विशेष रूप से उपस्थित थे।शिविर को संबोधित करते हुए खूबचंद पारख ने कहा कि जिस प्रकार केन्द्र सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गाॅव गाॅव वार्ड वार्ड में जाकर शासन की योजना का लाभ दिए, उसी प्रकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने नागरिको से सीधा संवाद कर उनकी समस्या का समाधान कर उन्हेेे शासन की योजना का लाभ देने पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी मे मुख्यमंत्री स्वयं गाॅव गाॅव जाकर चैपाल लगाकर नागरिको से मिल उनकी समस्या का समाधान कर रहे है। इसी कडी में नगर निगम द्वारा भी नागरिको की समस्या का समाधान बताने वार्डो में शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें महापौर एवं पार्षद सहित सभी विभाग के अधिकारी अपनी विभाग संबंधी समस्या का निराकरण कर योजना का लाभ दे रहे है।राजेन्द्र गोलछा ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य जनता से रूबरू हो उनकी क्या समस्या है उसकी जानकारी लेकर उसका समाधान करना है। इस प्रकार के शिविर से नागरिको को एक ही स्थान पर सभी विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण हो रहा हैै। उन्होंने कहा कि छोटे से छोटे काम के लिए नागरिको को कई बार कार्यालय जाना पडता है और उन्हें मालूम नही रहता कि उस काम के लिए उन्हें कितने बार जाना पडेगा। लेकिन समाधान शिविर में उनका काम एक ही दिन में पूरा हो रहा है। उनके क्षेत्र में जाकर उनकी समस्या का समाधान कर उन्हे योजना का लाभ दिया जा रहा है।शिविर में आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि वार्डवासियों की समस्या का समाधान बताने निगम सीमाक्षेत्र मे 10 चरण में शिविर आयोजित किया जा रहा है, आज सातवे चरण में लखोली स्कूल में वार्ड नं. 33,34,35 व 36 के लिए शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें उक्त वार्ड के प्राप्त 534 आवेदन का समाधान बताया गया, 534 में से 531 का समाधान किया गया है, शेष 3 आवेदन प्रक्रिया में है। इसी प्रकार अन्य विभाग से संबंधित आवेदनों का भी निराकरण विभाग प्रमुख द्वारा बताया जा रहा है तथा उन्हे शासन की जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है।शिविर में अतिथियो ने राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड एवं लर्निंग ड्राईविंग लाईसेंस का हितग्राहियों को वितरण किया। साथ ही गर्भवती महिलाओ की गोद भराई कर सुपोषित बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया तथा किशोरी बालिकाओ को सेनेटरी नेपकीन का वितरण किया। शिविर में स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के माध्यम से उपस्थितजनों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। समाधान शिविर में सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Facebook Conversations