दुर्ग/27 मई/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण के लिए समाधान शिविर का आयोजन 5 से 31 मई तक समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
इसके अंतर्गत 27 मई को वार्ड-29 के अंतर्गत मानस भवन रविशंकर स्टेडियम के निकट में लगाने वाला शिविर स्थल में सभी व्यवस्था के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।शहर के इन 27,28,29,40,41,42,43,44,45 और 46 वार्डो के लिए एक साथ लगेगा शिविर इन वार्डो के हितग्राहियों के लिए आयुक्त सुमित अग्रवाल ने आवश्यक व्यवस्था के लिए निर्देश दिए और कहा कि टेबल-कुर्सी,शामियाना इत्यादि की व्यवस्था करने कहा है।जन संपर्क/राजू बक्शी

Facebook Conversations