राजनांदगांव।भाजपा के आवास मोर अधिकार अभियान के तहत को डोंगरगांव के ग्राम बेंदरकट्टा,करेठी,बड़भूम में बैठक आहूत की गई, जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. नीरेंद्र साहू ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबो के आवास नहीं बनने दी जा रही है जिससे केंद्र की योजनाओं को रोका जा रहा है। उन्होंने ने महिलाओं एवं पुरुषों को मोर आवास मोर अधिकार अंतर्गत बताया कि इस पंचवर्षीय में किसी भी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान नहीं बना पाए हैं इसका मुख्य वजह है कि राज्य की भूपेश सरकार द्वारा राज्यांश 40% नहीं देने के कारण लोग अपने घर बनाने से वंचित हो रहे हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उपरोक्त सूची में शामिल सभी परिवारों का निर्माण 2022 तक पूर्ण करने का संकल्प लिया है। परंतु वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ सरकार बनने के बाद से अपने ही प्रदेश के गरीब आवासीय जनता को राज्यांश की राशि रोककर पक्के आवास से वंचित किया जा रहा है।
केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह 15 सितंबर 2021तथा इसी विभाग से पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र सिंह जी ने 6 जुलाई 2021 को सीधे छ.ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अर्थात आपको पत्र लिखकर 7,81,999 आवास देना चाहा, जिसमें से एक आवास मेरा भी था। इस विषय की पुष्टि छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी पंचायत विभाग का दायित्व त्यागते समय अपने पत्र 16 जून 2022 में किया है। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ. नीरेंद्र साहू ग्राम पंचायत आवास प्रभारी राजू गिरी गोस्वामी, सहप्रभारी देवरुराम साहू,राधेश्याम कमरिया,डेरहा राम साहू,कांति बाई साहू, सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Facebook Conversations