सरकार के यह चार वर्ष खुशहाली लेकर आए, जनहितैषी योजनाओं और फैसलों ने लाया बड़ा परिवर्तन : विधायक छन्‍नी साहू
त्वरित ख़बरें/ 0 गौरव दिवस के अवसर पर गौठान का उद्घाटन, मुख्‍यमंत्री का संबोधन भी सुना

राजनांदगांव। राज्‍य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छुरिया विकासखंड के ग्राम घोरतलाव में विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित हुए। विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू ने यहां गौठान का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक सहित सभी लोगों ने छत्‍तीसगढ़ सरकार द्वारा मनाए जा रहे गौरव दिवस के अवसर पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल का संबोधन सुना। यहां ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि, छत्‍तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष प्रदेश की खुशहाली के लिए समर्पित विचारधारा, नीतियों और संकल्‍प की सफलता के वर्ष हैं।

ग्रामीणों की बीच पहुंची विधायक श्रीमती साहू ने यहां सभी का अभिवादन किया। युवाओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा स्‍वागत के बाद श्रीमती साहू ने गौठान का उद्घाटन किया। यहां बड़ी संख्‍या में ग्रामीण जुटे थे जो विधायक से मिलने और उन्‍हें सुनने आए थे। वरिष्‍ठ नागरिकों ने यहां विधायक से मुलाकात कर गांव के विकास और अन्‍य मांगों को चर्चा भी की। श्रीमती साहू ने उन्‍हें आश्‍वस्‍त करते हुए कहा कि, सभी जरुरतें पूरी होंगी।

यहां ग्रामीणों के साथ विधायक श्रीमती साहू ने छत्‍तीसगढ़ गौरव दिवस के उपलक्ष्‍य पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल का संबोधन भी सुना। बड़ी संख्‍या में ग्रामीण यहां जुटे थे। इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि हमारी सरकार ने इन चार वर्षों में अलग अलग क्षेत्रो में अनेक विकास कार्यो का शुभारम्भ करके सफल संचालन किया है। राजीव गांधी न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहर किसान न्याय योजना, महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, तेंदूपत्ता संग्राहकों का समर्थन मूल्य 4000 मानक बोरा, राजीव युवा मितान क्लब योजना, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जैसी योजनाएं इसमें शामिल है। 

उन्‍होंने आगे कहा कि, वहीं हाट बाजार क्लिनिक, महिला समूहों की ऋण माफी, किसानों का कर्जा माफ, गोधन योजना (गौठान योजना) मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना, राजीव युवा मितान क्लब योजना, वन अधिकार पत्र योजना, कृष्णकुंज, बेरोजगारों हेतु ई श्रेणी पंजीकरण करके 50 लाख तक के कार्यो की स्वीकृति, छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक, रामायण मंडली प्रतियोगिता, डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, शासकीय विद्यालय व महाविद्यालय में नियमित शिक्षकों की भर्ती हमारी हमारी सरकार की उपलब्धि है। 4 वर्षों में यह महत्वपूर्ण कार्य हमारे सरकार द्वारा किये गए है। जिससे छत्तीसगढ़ नित नए आयाम छूने में सफल हुए है।

ग्राम एकता व अखंडता को बनाये रखने में ग्राम के नागरिकों व प्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने में युवाओं को आगे लाने का काम जो हमारी सरकार कर रही है वो अभूतपूर्व है। महिलाओं को बिहान बाजार के माध्यम से उनके कला व हुनर को निखारने के कार्य हमारी ही सरकार की उपलब्धि है।

कार्यक्रम के दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, विधायक प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामछत्री चंद्रवंशी, ब्लाक महामंत्री विजय साहू, ब्लाक सचिव अमित अग्रवाल, महिला कांग्रेस महामंत्री कुसुमलता बावने, तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो, जनपद सीईओ एसके ओझा, सरपंच लीला बाई कोठारी, मिलाप राम उपसरपंच, कल्पना सुरसावत, देवानंद सहारे, रत्नमाला उइके, सुरतु दास, मुकेश मारकंडे, विनीता बावनबड़े के साथ साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations