राजनांदगांव । सफाई कर्मचारी दिवस के अवसर पर नगर निगम सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने महिला पुरूष सफाई कामगारो एवं सफाई दरोगा, वार्ड प्रभारी का शाल, श्रीफल एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने सफाई कर्मचारी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आप लोग सुबह से शहर को साफ करने लगे रहते है, इसके लिए आप अपने घर की ठीक से सफाई नही कर पाते, क्योकि आप लोगो को शहर की चिंता रहती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के समय हम लोग अच्छा रैक लाने बहुत उत्साह एवं लगन से कार्य करते है,यदि इसी लगन से आप सालभर कार्य करे तो इंदौर जैसे हमारा शहर हो जायेगा और स्वच्छता रैंकिंग में टॉप में स्थान पायेगे। हमारे 90 प्रतिशत कर्मचारी जिम्मेदारी से कार्य करते है, यदि 10 प्रतिशत कर्मचारी भी निष्ठा एवं लगन से कार्य करे तो हमारा शहर सबसे साफ और सुंदर होगा।
कार्यपालन अभियंता यू..के.रामटेके एवं प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा ने सफाई कर्मचारी दिवस की सफाई कर्मियो को बधाई दिए। उन्होंने कहा कि आप लोगो के कारण हमारा शहर स्वच्छ एवं साफ रहता है, पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार प्लांस्टिक का उपयोग प्रतिबंधित कर रही है, इसके लिए आप अभियान चलाकर कार्य करे, सडको में मलमा व बिल्डिंग मटेरियल रखने पर लोगो को समझाईस देकर हटावें, अपने उच्च अधिकारियो को अवगत करावे, क्योकि ये स्वच्छता में बाधक है, चुकि शहर को साफ रखने में आप लोगो की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इस कारण इन बातो का भी ध्यान रखा जाए।
कार्यक्रम में प्र.कार्यालय अधीक्षक नारायण यादव, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, सफाई कर्मचारी, यूनियन संघ के अध्यक्ष गोलू नायक सहित महिला, पुरूष सफाई कामगार उपस्थित थे।
Facebook Conversations