राजनांदगांव। राजनांदगांव सनातन धर्म महासभा के छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक ने वार्तालाप में बताया कि, कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर दिनांक १६ तारीख को नेहरू नगर रेल्वे क्रॉसिंग भिलाई शाम ४.२९ मिनट पर पं. अरूण मिश्रा के वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ आयोध्या से आए पं. कमलेश्वरनंद महराज, सौम्या देवी, एस.एस. बैस जी महाराज, बीके सिंग जी महाराज, पं. अरूण मिश्रा छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक, प्रदेश संरक्षक राकेश इंद्रभूषण ठाकुर के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सनातन गुरू कूल आध्यात्मिक केन्द्र का शुभारंम किया गया इस शुभ अवसर पर सनातन धर्म के छत्तीसगढ़ के अत्यधिक संख्या में सनातनी बंधु ने हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य रूप से सुंदर लाल साहू, हेमंतराय, मुकेश द्विवेदी, प्रियंक सोनी, सौरभ खण्डेलवाल, कमल शर्मा, व अत्यधिक संख्या में सनातनी उपस्थित हुए।सनातन धर्म महासभा छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक ने बताया कि इस सनातन गुरू कूल आध्यात्मिक केन्द्र में मुख्य रूप से सनातन संस्कार पूजा कर्मकांड श्रीमद् भागवत, रामायण, ज्योति वासतु, कुण्डलीय समाधान का ज्ञान कई प्रदेशों से आए विद्यवानों द्वारा सभी सनातनी माता भाईयों एवं बहनों को दिया जायेगा। जो कि राष्ट्रीय सनातन धर्म के पं. अरूण मिश्रा के नेतृत्व में दी जायेगी। प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक ने बताया कि पूरे हिन्दूस्तान में हिन्दू मंदिरों प्राप्त धन करोड़ो रूपयें प्राप्त होता है। जिसका सरकार उपयोग करते है। क्यो ना सनातन धर्म महासभा ने कहा कि इन हिन्दू धर्म का प्रयोग पूरे हिन्दूस्तान में हमारे वर्षों से पुराना सनातन धर्म गुरू कूल आध्यात्मिक केन्द्र हिन्दू धन से प्राप्त उपयोग से खोला जाये। जिससे सनातन धर्म का पूरे देश में गाँव-गाँव शहर यह गुरू कूल आध्यात्मिक केन्द्र खुल सके। जिससे हमारा सनातन धर्म मजबूत व सभी सनातनियों को सनातन संस्कार की पूर्ण रूप सेप्राप्त हो। उपरोक्त जानकारी छ.ग. प्रभारी कमल शर्मा ने दी।

त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग


Facebook Conversations