छुरिया: भाजपा युवा मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुशील कसेर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के भेट मुलाकात को नाटक और नौटंकी भरी भेंट-मुलाकात कहा है,सुशील कसेर ने कहा कि समस्याएं हैं, पर कोई समाधान नहीं झूठे प्रचार के अलावा इन्हें कोई काम नहीं,नगर पंचायत छुरिया मे आज डोगरगांव रोड की चौडीकरण निर्माण कार्य सबसे ज्यादा जरूरी है. वहीं छुरिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कि अव्यवस्था जहां डाक्टर कि कमी के चलते कितनों मरीज रिफर होने से यह रिफर केंद्र बन चुका है. वहीं एक ओर नगर पंचायत छुरिया का नया बस स्टैंड पार्किंग स्थल बन गया है,आज छुरिया के कालेज की यह स्थिति है जहां बच्चों का एडमिशन नही होता जिसके कारण बच्चों की पढाई नही हो पाती है,गैदाटोला मे कालेज खुलने से बच्चो को पढाई की सुविधा उपलब्ध होती..किन्तु मुख्यमंत्री के छुरिया नगर से जाने के बाद कालेज की मांग को लेकर कांग्रेस युवा मितान क्लब व कांग्रेस नेता एवं विधायक प्रतिनिधी स्वयं कालेज की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम कर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करते आये, जो यह भूपेश बघेल सरकार की नकामी को दर्शाता है...क्षेत्र मे लगातार कांग्रेस के विधायक व नगर मे अध्यक्ष भी कांग्रेस का है उसके बाद भी छुरिया नगर विकास से वंचित है...जहां एक महिला को बाटल मे गंदे पानी लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष पहुंचा पडता है.जो इनकी विफलताओं को दर्शाता है
बीते चार सालों में कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास खो चुकी हैं। भूपेश जी आपकी भेट मुलाकात महज नौटंकी ही रह गई है, लेकिन जनता हताश न हो भारतीय जनता पार्टी के हमारे कार्यकर्ता आपकी आवाज़ बनकर डटे हुए हैं।2023 मे अंधेरा छटेगा कमल खिलेगा.
Facebook Conversations