सिरसा चौक पर राहुल–प्रियंका गांधी के पुतले का दहन, राजा साहू व कइयों की अगुआई में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद..
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

दुर्ग, धमधा I आज जेवरा सिरसा चौक पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का पुतला दहन किया गया, जिसका आयोजन जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों — जिला सहसंयोजक राजा साहू, जिला सत्संग प्रमुख इंद्रजीत गोस्वामी व खंड संयोजक केतन ठाकुर — के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मीडिया प्रभारी हर्ष निर्मलकर सहित चिंता, दुष्यंत, शीतल, घनश्याम साहू, महेंद्र चौहान, पुकेश्वर, सूरज जैसे कई पदाधिकारी व संगठक भी मौजूद थे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations