👉🏿 पुलिस चौकी मोहारा की कार्यवाही ।
👉🏿 शराब पीकर गांव वालों को परेशान करने वाले के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् की गई कार्यवाही।
👉🏿 अनावेदक को गिरफ्तार कर एस0डी0एम0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.।
👉🏿 अनावेदक को माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त किया उप जेल डोगरगढ़ में दाखिल।
नाम अनावेदक -
कृष्ण वर्मा पिता स्व0 घनश्याम वर्मा उम्र 43 साल निवासी ग्राम अन्या नवागांव पुलिस चौकी मोहारा थाना डोगरगढ़ जिला राजनांदगांव ।
--00--
राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के दिशा निर्देश पर असामाजिक तत्वो पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी कडी में आज दिनांक 08.08.2025 को निरीक्षक ढाल सिंह साहू चौकी प्रभारी मोहारा के नेतृत्व पर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अन्या नवागांव में शराब पीकर गांव वालों को परेशान करने वाले कृष्ण वर्मा पिता स्व0 घनश्याम वर्मा उम्र 43 साल निवासी ग्राम अन्या नवागांव पुलिस चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर अनावेदक के विरूद्व धारा 170, 126,135(3) बीनएसएसएस के तहत् कार्यवाही कर अनावेदक को माननीय एस0डी0एम0 न्यायालय डोंगरगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय से अनावेदक का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त उप जेल डोंगरगढ़ दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ढाल सिंह साहू, सउनी महेंद्र यादव एवं आरक्षक मणि ठाकुर, अश्वनी कुर्रे की सराहनीय भूमिका रहा ।

Facebook Conversations