भिलाई। बीएसपी एम्पलाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 की सालाना आमसभा 08 जून रविवार को सुबह 10 बजे बीकेपी क्लब स्ट्रीट 6-7 के समीप सेक्टर-4 में आयोजित है।
जिसमें अध्यक्ष का स्वागत भाषण, प्रतिवेदन बैलेंस शीट (2024-25) की स्वीकृति, बजट (2025-26) को मंजूरी और वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंकेक्षण की नियुक्ति को अनुमति देने सहित अन्य गतिविधियां होगीं। अध्यक्ष पूरनलाल देवांगन ने बताया कि आय-व्यय का विवरण संस्था कार्यालय में उपलब्ध है और सदस्यों को अपना फोटोयुक्त पासबुक एवं गेट पास लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि निर्धारित 50 वर्ष की आयु तक वाले बीएसपी व एनएसपीसीएल कर्मियों को आमसभा स्थल पर ही ऑन द स्पॉट सदस्यता भी दी जाएगी।

Facebook Conversations