सड़क किनारे से निगम ने हटाया अतिक्रमण,दुकानो के बाहर 96 पोस्टर व साइन बोर्ड जब्त :
त्वरित खबरे :

दुर्ग। 10 फरवरी 2023

 नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर के मुख्य मार्ग  पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने निगम प्रशासन द्वारा गुरुवार को ईरानी डेरा केलाबाड़ी से लेकर कसारीडीह चौक,आजाद चौक,कन्हैयापुरी से होते हुए महाराजा चौक तक सड़क किनारे काबिज अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान पोस्टर,साइन बोर्ड को जब्त कर कब्जाधारियों पर जुर्माना की कार्रवाही की गई।केलाबाड़ी चौक,कसारीडीह चौक तक सड़क किनारे लोग चाय ठेला,खोमचा सब्जी पसरा आदि लगाकर कारोबार कर रहे हैं। इसकी वजह यातायात भी बाधित हो रहा है।निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर निगम के बाजार विभाग एवं अतिक्रमण तोडू दस्ता ने आज सड़क मार्ग पर लगभग 96 जगहों से पोस्टर साइन बोर्ड जब्त कर 4500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।कार्रवाही के दौरान अधिकारियों ने दुकानदार को पोस्टर व साइन बोर्ड व सामान बाहर निकलने पर जब्ती कार्रवाही की चेतावनी। कार्रवाई के दौरान निगम के नोडल प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा, भुवनदास साहू,शशिकांत यादव,मनोहर साहू,संकेत धर्माकर सहित अन्य मौजूद थे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations