अग्रसेन जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन अग्रवाल सेवा समिति,अग्रसेन युवा मंच, अग्रवाल महिला समिति खुर्सीपार द्वारा पर्व बनाया गया सांसद विजय बघेल।
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

अग्रसेन जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन अग्रवाल सेवा समिति,अग्रसेन युवा मंच, अग्रवाल महिला समिति खुर्सीपार द्वारा पर्व बनाया गया सांसद विजय बघेल।

भिलाई।  खुर्सीपार अग्रवाल समाज द्वारा भगवान  अग्रसेन जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत श्री अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।

मुख्य अतिथि  विजय बघेल (सांसद, दुर्ग लोकसभा) रामगोपाल गर्ग (आईजी, दुर्ग रेंज) अनिल अग्रवाल (रायपुर) रहे । समिति के संतोष अग्रवाल,  रतन अग्रवाल,  पवन अग्रवाल,  शिरिष अग्रवाल,  रामनाथ जी, श्रीघनश्याम जी, अशोक बंसल, महेश,श्,  सुंदर गुप्ता, उमाशंकर, तोताराम, संतु, मनीष,  शंकर, प्रेम व महिला समिति से  संगीता अग्रवाल,  प्रेमा गर्ग, उषा , युवा मंच से  निखिल अग्रवाल ने किया अतिथियों का स्वागत शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।  कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां:प्रातःकाल: भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।दोपहर 3 बजे: अग्रसेन जी की पूजन-अर्चना और आरती के पश्चात नगर में शोभायात्रा निकाली गई, जिसका विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।रात्रि 7 बजे: सांस्कृतिक कार्यक्रम और भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया।      उद्बोधन की मुख्य बातें:

 रामगोपाल गर्ग (आईजी):

अग्रवाल समाज के 17.5 गोत्रों की जानकारी पर खेल के माध्यम से संवाद। साइबर क्राइम से सतर्क रहने, ट्रैफिक नियमों का पालन और हेलमेट लगाने की अपील।मोबाइल फ्रॉड से बचाव के उपाय साझा किए।

 अनिल अग्रवाल:

अग्रसेन जी को महान समाज सुधारक बताते हुए उनके योगदान को रेखांकित किया।

कहा, "अग्रवाल समाज देश की करदाता शक्ति का 25% योगदान देता है और सेवा में अग्रणी है।"

सांसद विजय बघेल:

भगवान अग्रसेन जयंती, नवरात्रि, और GST की शुरुआत को 'तीन प्रकार का पर्व' बताया।

कहा, "मैं अतिथि नहीं, परिवार का सदस्य हूं।"भिलाई को 'मिनी भारत' कहा जहाँ विविधता में एकता देखने को मिलती है।

कुर्मी समाज के भवन निर्माण हेतु अग्रवाल समाज से सीख लेने की बात कही।गांवों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि "प्रकृति असंतुलन को सहन नहीं करती।" समापन संदेश: अग्रवाल समाज ने सभी समाज जनों, अतिथियों, और सहयोगियों का धन्यवाद किया और आशा जताई कि यह आयोजन समाज में एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने में प्रेरक सिद्ध होगा। इस अवसर पर अग्रवाल समाज बड़ी संख्या में उपस्थित रहा।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations