प्रशासन तुंहर द्वार तहत शिविर,अभियान महात्मा गांधी स्कूल में शिविर का आयोजन कल 28 दिसम्बर को :
त्वरित खबरे-नगरपालिका निगम सीमा अंतर्गत प्रशासन तुहर द्वार अभियान

दुर्ग/ 27 दिसम्बर/ नगरपालिका निगम सीमा अंतर्गत प्रशासन तुहर द्वार अभियान अंतर्गत 28 दिसम्बर को  महात्मा गांधी स्कूल में समय सुबह 10 बजे से लेकर 1.30 बजे तक वार्ड क्रमांक 30,31 एवं 32 के हितग्राहियो के लिए समस्यों निराकरण हेतु वार्ड 3 वार्डो के लिए के हितग्राही अपना समस्याओ का निराकरण शिविर में पहुँचकर आवेदन कर सकते है।वार्डों के हितग्राहियों के आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया जाएगा। महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में साफ सफाई आने वाले हितग्राहियो के लिए जल व्यवस्थाओ के साथ साथ बैठने की व्यवस्था तुरुस्त करने को कहा। 

- 30 दिसम्बर को कन्दरा पारा शिव पारा में वार्ड 33,34 एवं 35 में शिविर लगाया जाएगा। हितग्राही शिविर में पेयजल, आवास योजना, राशनकार्ड, सफाई सम्बंधित समस्या, अवैध निर्माण की शिकायत, सड़क बत्ती से संबंधित शिकायत अवैध निर्माण की शिकायत, गुमास्ता लाइसेंस, जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

ReplyReply allForward

YOUR REACTION?

Facebook Conversations