✳️फेसबुक शोसल मिडिया के माध्यम से पीडब्लूडी की नौकरी मे हुँ बोलकर किया धोखाधडी
✳️ आरोपी एक्सीडेन्ट का बहाना बताकर किया 7,35,000/रू का ठगी
✳️आरोपी जयप्रकाश बघेल के विरूद्ध धारा- 318(4) बीएनएस के तहत की गई कार्यवाही
✳️आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती रायपुर में अप0क्र0-254/2025 धारा- 69 बीएनएस के मामला मे है फरार
न्न्न्न्न्न्न्न्न्00न्न्न्न्न्न्न्
प्रार्थीया दिनांक-31.07.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज काराया की आरोपी जय प्रकाश बघेल पिता राजकुमार बघेल उम्र 30 वर्ष साकिन ढनढन थाना तखतपुर जिला बिलसपुर द्वारा 02 वर्ष पहले फेसबुक शोसल मिडिया के माध्यम से पहचान हुआ जो मोबाईल के माध्यम से एक्सेज किये थे। आरोपी अपना परिचय सिविल इन्जीनियर पीडब्लूडी मे सरकारी कर्मचारी बताकर प्रार्थीया के घर शादी का रिश्ता लेकर घर आया रिश्ता की बात तय होने पर आरोपी प्रार्थीया से कार ऐक्सीडेन्ट का बहाना बताकर कुल 7,35,000/ रू अपने फोन पे के माध्यम से धोखाधड़ी कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक-379/2025 धारा- 318(4) बीएनएस कायम कर आरोपी को ज्युडिसीयल रिमार्ड पर भेजा गया है।
आरोपीः- जय प्रकाश बघेल पिता राजकुमार बघेल उम्र 30 वर्ष साकिन ढनढन थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छ0ग0

Facebook Conversations