पेयजल को लेकर ,, जनता के सब्र की परीक्षा न लें निगम - संतोष पिल्ले...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

राजनांदगांव I इन दिनों रोजाना बारिश हो रही है। शहर की जीवनदायिनी नदी शिवनाथ फूल जा रहा है इसके बाद भी नगर की जनता को ठीक तरह से जलापूर्ति नहीं हो पाना निगम की नाकामियों को दर्शाता है। उक्ताशय की बात नगरनिगम नेता प्रति पक्ष संतोष पिल्ले ने कही है। उन्होंने कहा कि शिवनाथ नदी में भरपूर पानी होने के बावजूद जनता को  नलों से दोनों टाइम तो छोड़ एक टाइम भी ठीक तरह से पानी नहीं मिल पाने से जनता का आक्रोश बढ़ते ही जा रहा है। पिल्ले ने  इस पर नाराजगी व्यक्त करते  निगम की कार्य प्रणाली पर उंगली उठाया है और कहा है कि पेयजल नहीं मिलने से परेशान जनता को नगर निगम में धावा बोलते देर नहीं लगेगी। नेता प्रति पक्ष पिल्ले ने कहा कि हरेली त्योहार के दिन आयुक्त ने इस संबंध में निगम में मीटिंग भी ली। मोहारा जल संयंत्र जा कर संबंधित अधिरियों व कर्मचारियों को निर्देश भी दिया इसके बाद भी उनकी  नहीं चल रही है। शहर वासियों को नलों से ठीक तरह से  पानी नहीं मिल पा रहा है  उन्होंने कहा कि महापौर को भी मोहारा जल संयंत्र की निरीक्षण कर आए हैं। आयुक्त भी निर्देश दे आए हैं इसके अलावा बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।पिल्ले ने आयुक्त के साथ महापौर की पटरी नहीं बैठने का आरोप लगाया है जिसका खामियाजा शहर की जनता भुगत रही है। नेता प्रति पक्ष में कहा है कि यदि दो दिनों के भीतर शहरवासियो की जलापूर्ति व्यवस्था सुधरी नहीं तो कांग्रेस पार्षद व पानी के लिए परेशान हो रही जनता को लेकर आंदोलन करने से नहीं चुकेंगे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations