पदोन्नति :  दुर्ग जेल अधीक्षक एस एस तिग्गा बने डीआईजी
त्वरित खबरें/ दुर्ग संवाददाता

शासन द्वारा पद्दोन्नति समिति की बैठक मे जेल अधीक्षक दुर्ग एस एस तिग्गा को डीआईजी पद पर किया गया पदोन्नत। डीआईजी के रिक्त पद की पूर्ति हेतु आज शासन ने डीपीसी की बैठक ली । आपको बता दे कि डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता डीआईजी के पद से मई माह में सेवा से पदमुक्त (रिटायर्ड) हुए जिसके बाद से लगभग 8 माह से डीआईजी पद रिक्त चल रहा था । जिसकी पूर्ति हेतु शासन को तीन नाम एस एस तिग्गा, योगेश सिंह छत्री व अमित सांडिल्य का नाम प्रस्तावित था । आज शासन द्वारा डीपीसी की बैठक रखी गई जिसमे सबसे अनुभवी व पुराने नाम एस एस तिग्गा पर मुहर लगाई गई । एस एस तिग्गा केन्दीय सभी जेलों में अपनी सेवाएं दे चुके है । शायद उनके इसी अनुभव को देखते हुए शासन ने उनके नाम पर मुहर लगा कर एस एस तिग्गा को डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations