म्युल एकांउट का उपयोग कर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल....
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

. *थाना सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही।*

. *म्युल एकांउट का उपयोग कर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।*

.*न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल।*

----00----

मामले का विवरण इस प्रकार है, कि *गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से* प्राप्तम्यूल एकाउंट के नंबर के संबंध में जानकारी मिलने पर बैक ऑफ इंडिया शाखा सुपेला का बैक खाता धारक नरेश कुपाल पिता कृष्णा कुपाल निवासी ढांचा भवन जामुल के द्वारा  अपने नाम का व्यकिगत पहचान दस्तावेज, आधार कार्ड, पेन कार्ड इत्यादि देकर  बैक आफ इंडिया शाखा सुपेला में खाता खुलवाकर यह जानते हुये कि उक्त खाता को ऑन लाईन ठगी की रकम प्राप्त कर बेईमानी व किन्ही प्रर्वचना पूर्ण से अवैध धनलाभ अर्जित करने के प्रयोग मे लाकर संपत्ती का संवर्धन कर खाता में अवैध रूप से धनअर्जित कर 1,19,098 रू को आनलाईन छल करते हुये खाता में जमा हुआ है, व सायबर ऑनलाइन ठगी की रकम आई है, जो छलपूर्व बेईमानी से आरोपी नरेश कुपाल द्वारा ठगी की रकम प्राप्त करने से आरोपी के विरूद्ध 317(2), 318(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर *आरोपियों के बारे में पता कर घेराबंदी कर दो आरोपी व दो विधि से संघर्सरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है* 

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव, उनि चितराम ठाकुर, प्र.आर. सुबोध पाण्डेय आरक्षक सुर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह राजपुत, मिथलेश साहु का विशेष योगदान रहा।

अपराध क्रमांक 991/25  

धारा 317(2), 318(4)  बीएनएस

नाम आरोपी:- (1) सचिन यादव उम्र 18 साल निवासी पंचमुखी हनुमान मंदीर कुरूद   

   थाना जामुल जला दुर्ग

(2) राहुल निषाद उम्र 19 साल निवासी गोपाल नगर कुरूद थाना 

  

YOUR REACTION?

Facebook Conversations