मतदान पर्ची में BJP प्रत्याशी की तस्वीर पर बवाल, मतदान केंद्र के बाहर ASI कार में सोते मिले, आगर-मालवा में कार्यकर्ता आपस में ही भिड़े
त्वरित खबरे :

13 जुलाई 2022

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से जारी है। मतदान के दौरान कई जिलों के मतदान केंद्रों में जमकर बवाल की खबरें है। कहीं पर बीजेपी और कांग्रेस में विवाद तो कहीं पर पर्ची को लेकर बवाल कटा। राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पदाधिकारयों ने अधिकारियों पर बीजेपी के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया है।

जिले में मतदाता पर्ची में बीजेपी प्रत्याशी के फोटों को लेकर मतदाताओं जमकर विरोध जताया है। विरोध की खबर पर मीडिया वाले पहुंचे तो प्रत्याशी की पत्नी झगड़े में उतारु हो गई, वहीं प्रत्याशी कैमरे का सामना करने से मुंह छिपाते रहे। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुझे नहीं मालूम किसने फोटो छपवाया है। कहा कि कार्यकार्ताओं ने छपवा दिया होगा।

जानकारी के अनुसार नगर निगम के वार्ड 16 में मतदाताओं के मतदाता पर्ची पर भाजपा प्रत्याशी एवं कमल का फूल छपी पर्ची दी गई। पर्ची में भाजपा प्रत्याशी अनिल गोयल की तस्वीर छपी थी। लोगों ने जब इसका विरोध जताया और मीडिया के लोग मौके पर पहुंचे तो भाजपा प्रत्याशी भागते हुए नजर आये वहीं उनकी पत्नी मीडिया कर्मी से झगड़ा करने पर उतारू हो गई। हालांकि मामले में किसी के भी द्वारा थाने या चुनाव आयोग को शिकायत की खबर नहीं है।

चुनाव के दौरान पुतरी शाला स्कूल स्थित मतदान केंद्र में एएसपी द्वारा मतदान केंद्र के बाहर कार में सो रहे एएसआई को जमकर फटकार लगाई। हटा के हजारी वार्ड मतदान केंद्र में मतदान के दौरान एएसपी शिव कुमार सिंह निरीक्षण करने पहुंचे। जब वे मतदान केंद्र का निरीक्षण कर रहे थे तभी उनकी नजर कार में सो रहे एएसआई पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने एक आरक्षक से कार की हवा निकलवा दी, फिर एएसआई को नींद से उठाकर जमकर फटकार लगाई। एएसपी का कहना था कि आप मतदान केंद्र पर ड्यूटी करने आए हैं या सोने। ए‌एसपी की फटकार के बाद सभी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी करते नजर आए।

मनीष मारू,आगर-मालवा। जिला मुख्यालय में बसस्टैंड मार्ग स्थित नगर पालिका वार्ड 5 के आदर्श मतदान केंद्र के बाहर भाजपा-कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए। जिससे दोनों पक्ष से एक- एक व्यक्ति घायल हो गए। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर काउंटर केस दर्ज किया गया है।

फर्जी मतदान और मतदाताओं को पैसे देने की बात को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है। हालांकि घटना मतदान केंद्र से 100 मीटर के बाहर हुई है। ऐहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल मतदान केन्द्र के बाहर तैनात किया गया है। विवाद के बाद दोनों पक्ष कोतवाली थाने पहुंचे और एक दूसरे के 4-4 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations