मोहारा फिल्टर प्लांट को निगम स्वत: संचालित करें,-- पिल्ले...
त्वरित ख़बरें - अनीता साहू रिपोर्टिंग

तभी जल जनित रोगों से बचाया जा सकेगा शहरवासियो को...

राजनांदगांव  I  नलों में आए दिन हो रही गंदा पानी सप्लाई से लोगों की परेशानी को देखते हुए नगरनिगम नेता प्रति पक्ष संतोष पिल्ले ने कहा कि निगम मोहारा फिल्टर प्लांट को निजी एजेंसी तेजस (अमृत मिशन ) को देने के बजाय वह खुद ही संचालित करें। तब ही नगरवासियों को नलों से शुद्ध पानी की सप्लाई हो किया जा सकेगा और लोगों को बारिश के दिनों में जल जनित रोगों से बचाया जा सकेगा।

नेता प्रति पक्ष पिल्ले ने कहा कि मोहारा जल संयंत्र से आए दिन फिटकरी का रोना  रहता है। प्लांट में पानी को शुद्ध करने कितना फिटकरी डाली जाती है इसका भी कोई देखरेख करने वाला नहीं है। फिल्टर प्लांट से फिटकरी (एलम) गायब होने की शिकायत बनी रहती है। जिसके अभाव में पानी साफ नहीं किया जा पा रहा। इस वजह से शहरवासियो को नलों से गंदा पानी की आपूर्ति हो रही है। वैसे भी इन दिनों बरसात के कारण पानी में गंदगी रहती है जिसे सफाई के लिए फिटकरी की ज्यादा मात्रा डाली जाना जरूरी होता है। लेकिन मोहारा जल संयंत्र से फिटकरी का गायब हो जाना कई संदेहों को जन्म दे रहा है।

पिल्ले ने कहा कि बेहतर‌ होगा कि मोहारा फिल्टर प्लांट के कर्ताधर्ता व   कर्मचारियों की मनमानी  और संबंधित कंपनी की लापरवाही को देखते हुए नगर निगम फिल्टर प्लांट को खुद ही संचालित करें तब ही न केवल नलों से गंदा पानी आना रोका जा सकेगा अपितु लोगों को जल जनित रोगों से भी बचाया जा सकेगा।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations