राजनंादगांव, 2 जनवरी। वेसलियन हिन्दी उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रबंधक ललित कुमार का आज शाम सेक्टर 9 अस्पताल भिलाई में निधन हो गया। वे विगत लगभग दो माह से बीमार चल रहे थे। श्री कुमार विगत तीन दशकों से वेसलियन स्कूल प्रबंधन संस्था से जुड़े हुए थे।
उन्होंने संस्था की बेहतरी के लिए अविष्मरणीय काम किये। उनके निधन से संस्था ने एक कर्मठ समाज सेवी को खो दिया है। श्री कुमार ने अपने पीछे तीन पुत्रों सहित पोते-पोतियों का भरापूरा परिवार छोड़ा है। प्रबंधक श्री कुमार के निधन के समाचार से शोक संतप्त डब्ल्यू बी सी आई के सचिव अजीत स्कॉट ने संस्था द्वारा संचालित सभी सात स्कूलों में 3 जनवरी को अध्ययन-अध्यापन कार्य को रद्द करते हुए अवकाश की घोषणा की है। श्री कुमार का अंतिम संस्कार कल 3 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे भिलाई में किया जायेगा।

Facebook Conversations