10 फरवरी 2023
राजनांदगांव। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमडीबोड में विषय आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा बारहवीं में विगत दिनों में किया गया। इस प्रतियोगिता में 35 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता राजनिति विज्ञान विषय पर आधरित था राजनिति विज्ञान के शिक्षक आई के साहू जी ने इस प्रतियोगिता का संचालन किया। बच्चें बड़े उत्साहित दिख रहे थे तथा अच्छी तरह से प्रश्नों के उत्तर दे रहे थे कक्षा को तीन ग्रुप में विभाजित किया गया था व तीस प्रश्नों का संग्रह किया गया था अध्यापन का यह रोचक तरीका बच्चो को खूब पसंद आया छात्रों मे प्रतियोगिता की भावना अच्छी तरह से दिखाई दे रहा था। संस्था के प्रभारी प्राचार्य एस एल साहू जी ने कक्षा का निरीक्षण किया सी शिक्षक के इस कार्य की जमकर तारीफ भी किया।
Facebook Conversations