. *पुलिस चौकी मचांदुर की कार्यवाही।*
. *कृषि दवाई चोरी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार।*
. *आरोपी द्वारा खुले स्थान ब्यारा से किया गया था कृषि दवाई का चोरी।*
. *आरोपी के कब्जे से चोरी गए कृषि दवाई को किया गया जप्त।*
. *भेजा गया जेल।*
दुर्ग पुलिस द्वारा चोरी की अपराधों पर रोकथाम लगाकर चोरी के अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये दिशा निर्देश का पालन करते हुए चौकी मचांदूर थाना उतई पुलिस द्वारा कार्यवाही किया गया। विदित हो कि *दिनांक 27.07.2025 को प्रार्थी नंद किशोर राजपूत* पिता कुंज बिहारी राजपूत उम्र 54 वर्ष पता कानाकोट चौकी मचांदूर थाना उतई *के खेत ब्यारा खुले स्थान में रखे कृषि दवाई योध्दा 40 पैकेट का वजन 03 किलो किमती 13,000/- रूपये को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया।* प्रकरण की विवेचना दौरान विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली कि *एक व्यक्ति जिसका नाम विनोद ठाकुर के द्वारा ग्राम कानाकोट खेत के क्षीन पेड़ के पास में कृषि दवाई को छिपाकर रखा है, जिसे संदेह के आधार पर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा दिनांक घटना को अपने अन्य साथी धर्मेन्द्र पटेल के साथ मिलकर ग्राम कानाकोट खेत खुले स्थान से कृषि दवाई योध्दा 40 पैकेट को चोरी करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से कृषि दवाई योध्दा 40 पैकेट को जप्त कर जप्ती कार्यवाही का वीडियोग्राफी तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। प्रकरण में 01 अन्य आरोपी धर्मेन्द्र पटेल फरार है*, जिसकी पता तलाश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में सउनि नेमन साहू, आरक्षक निखिल गुप्ता व स्टाफ की सराहनीय योगदान रहा है।
नाम आरोपी:- विनोद ठाकुर पिता अर्जुन ठाकुर उम्र 42 वर्ष पता ग्राम कानाकोट चौकी मचांदूर थाना उतई जिला दुर्ग
जप्त संपत्ती:- कृषि दवाई योध्दा 40 पैकेट का वजन 03 किलो किमती 7500/- रूपये

Facebook Conversations