10 फरवरी 2023
राजनांदगांव। ग्राम कोपेडीह मे समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में श्रीमद् शिव महापुराण 11 कुंडीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया। कथावाचक पंडित योगेंद्र तिवारी ग्राम कुम्हालोरी (कोबा) जिला बालोद थे। परायणकर्ता पंडित शशिकांत तिवारी, यज्ञाचार्य पंडित भरत प्रसाद तिवारी ,परीक्षित राजेश कुमार साहू ,श्रीमती यसोदा साहू, मुख्य यजमान मती यमुना वीणा चंद्रकांत राजू साहू सरपंच ग्राम पंचायत कोपेडीह, यजमान परस राम साहू, मती भगवती साहू, यजमान मदन लाल साहू अध्यक्ष एवं ग्राम विकास समिति एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन यजमान बने । आयोजक समिति के संरक्षक श्रीमती यमुना( वीणा) चंद्रकांत (राजू) साहू सरपंच ने बताया कि परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा एवं गुरुजनों की असीम कृपा से समस्त ग्रामवासी कोपेडीह के भक्त श्रद्धालु जनों के भगीरथ प्रयास से श्रीमद् शिव महापुराण 11 कुंडीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन सफल और सार्थक हुआ।इस महायज्ञ में ग्रामीणों के क्षेत्रवासियों ने भी महायज्ञ में शामिल होकर अपने जीवन को धन्य बनाया।कार्यक्रम के तहत 8 फरवरी को ज्योतिर्लिंग दर्शन ,रूद्र महायज्ञ, पूर्णाहुति शिव महापुराण शोभायात्रा ,भोजन प्रसादी वितरण हुआ।
महाकाल भक्त निखिल द्विवेदी पहुंचे ग्राम कोपेडीह व्यासपीठ से लिया आशीर्वाद
संस्कारधानी महाकाल मित्र मंडल राजनांदगांव अध्यक्ष निखिल द्विवेदी महाकाल भक्त ने श्रीमद् शिव महापुराण 11 कुंडीय् रूद्र महायज्ञ में शामिल हुए और व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया और उन्होंने कहा कि आगामी 17 फरवरी को महाकाल की भव्य शोभायात्रा शहर भ्रमण का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजन होने से गांव में परस्पर एकता भाईचारा आपसी सहयोग सामंजस्य स्थापित होता है परस्पर प्रेम स्नेह के साथ मिलजुल कर काम करने वाले गांव का विकास निश्चित रूप से होता है ऐसे आयोजन के लिए आयोजक समिति एवं समस्त ग्राम वासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
11कुंडीय श्री शिव महापुराण रुद्र महायज्ञ पुरोहित किया गया
कथा व्यास पीठ से पंडित वीरेंद्र तिवारी जी ने 12 ज्योतिर्लिंग का कथा सुनाया और उसके महात्म का वर्णन किया ग्रामीण जनों ने ग्रामीण जनों ने 12 पार्थिव ज्योतिर्लिंग का निर्माण कर पूजा अर्चना की गई एवं 11 कुंडीय् रुद्र महायज्ञ में मुख्य यजमान श्रीमती यमुना वीणा साहू चंद्रकांत राजू साहू सरपंच ग्राम पंचायत कोपेडीह, परसराम साहू श्रीमती भगवती साहू राजेश साहू यशोदा साहू सहित ग्रामीण जन अपने जोड़ों में बंद कर 11 अलग-अलग जगह कुंड में महायज्ञ में विधिवत पूजा अर्चना किया स्वाहा,स्वाहा से गूज उठा और कार्यक्रम के समापन पर महा प्रसादी भंडारा कर प्रसाद वितरण किया गया। उक्त जानकारी रुपेंद्र साहू ने दी।
Facebook Conversations