नन्हें-मुन्हें बच्चों एवं गर्भवती माताओं के साथ जमीन में बैठकर किया भोजन...
बालोद : राज्य में आज 17 सितंबर से प्रारंभ हो रहे पोषण सप्ताह के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, नगर पंचायत गुण्डरदेही के अध्यक्ष प्रमोद जैन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी ने आज नगर पंचायत गुण्डरदेही के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 में पहुँचकर पोषण सप्ताह का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, नगर पंचायत गुण्डरदेही के अध्यक्ष प्रमोद जैन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने आंगनबाड़ी केन्द्र के नन्हें-मुन्हें बच्चों एवं गर्भवती माताओं के साथ जमीन में बैठकर भोजन भी किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा अतिकुपोषित एवं नन्हें-मुन्हें बच्चों तथा गर्भवती माताओं को रागी का चीला, केला एवं अन्य पौष्टिक खाद्य पदार्थ भोजन आदि प्रदान किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष जैन ने नन्हें-मुन्हें बच्चों से आत्मीय बातचीत कर उन्हें स्नेह एवं दुलार दिया। उन्होंने बच्चों से आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रतिदिन मिलने वाली भोजन, नाश्ता इत्यादि के संबंध में जानकारी ली। बच्चों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र में स्वादिष्ठ भोजन एवं नाश्ता मिलने की जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने नन्हें-मुन्हें बच्चों को अपने हाथों से केला आदि फलों के साथ-साथ टाॅफी भी प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के मधुर एवं आत्मीय व्यवहार से बच्चे बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने उपस्थित सभी लोगों को बच्चों, किशोर और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ एवं मजबूत बनाने में अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पाण्डेय, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Facebook Conversations