कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों के मधुर एवं आत्मीय व्यवहार से अभिभूत हुए वृद्धजन...
बालोद : राज्य शासन द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज 25 सितंबर को वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान हेतु निर्धारित तिथि के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू और नगर पालिका बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संयुक्त जिला कार्यालय के समीप आदमाबाद स्थित वृद्धाश्रम में पहुँचकर वृद्धजनों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम पूछने के अलावा वृद्धाश्रम की व्यवस्था, भोजन, इलाज, मनोरंजन आदि की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने वृद्धजनों को फलों के पैकेट के अलावा महिला एवं वृद्धजनों को साड़ी एवं पुरूष वृद्धजनों को कुर्ता पैजामा भी भेंट किया। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने वृद्धाश्रम के महिला वार्ड में निवासरत बुजुर्ग श्रीमती शांति बाई एवं ललिता दीवान तथा अन्य वृद्धजनों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा। कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों के मधुर एवं आत्मीय व्यवहार से वृद्धजन बहुत ही अभिभूत नजर आ रहे थे। इस दौरान कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों के स्नेहिल व्यवहार से बुजुर्गों के खुशी के आंसू भी छलक उठे। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने वृद्धाश्रम के योगा एवं अन्य कक्षों का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक एवं समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अजय गेडाम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Facebook Conversations