कारगिल विजय दिवस समारोह : भारतीय सेना की शौर्यगाथा को नमन
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

कारगिल विजय दिवस समारोह : भारतीय सेना की शौर्यगाथा को नमन

पाटन, छत्तीसगढ़ | 26 जुलाई 2025

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, छत्तीसगढ़ द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन शिवोम विद्यापीठ स्कूल, सांकरा (पाटन) में किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा सांसद माननीय विजय बघेल जी की धर्मपत्नी  रजनी बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

रजनी बघेल ने  अपने संबोधन में कहा,

“कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना की वीरता, अदम्य साहस और बलिदान का प्रतीक है। इस युद्ध में हमारे जांबाज सैनिकों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। यह दिवस हमें राष्ट्र सेवा और देशभक्ति के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है।”

उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि हम सेना के बलिदान को कभी न भूलें और देश की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने का संकल्प लें।

इस अवसर पर समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे:

जिला पंचायत सभापति  नीलिमा-राजेश चंद्राकर

जनपद अध्यक्ष  कीर्ति नायक

 प्रणव शर्मा, संचालक, शिवोम विद्यापीठ

 उपासना साहू, पूर्व पार्षद

दयानन्द सोनकर, अध्यक्ष, नगर पालिका अमलेश्वर

योगेश-निक्की भाले, अध्यक्ष, नगर पंचायत पाटन 

रवि सिंगौर, सरपंच

घनश्याम कौशिक, पूर्व जनपद सदस्य

सोहन साहू, सैनिक

कोमल वर्मा,

प्रेम नारायण शर्मा,

रामनिवास साहू

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, नागरिकगण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने एक सुर में भारत माता की जय और वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का सफल आयोजन पूर्व सैनिक सेवा परिषद की दूरदृष्टि और आयोजन समिति की समर्पित भावना का प्रतीक रहा। उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों को कार्यक्रम की सफलता हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations