जिला मुख्यालय राजनांदगांव के 5 परीक्षा केन्द्रों में नीट-यूजी परीक्षा संपन्न परीक्षा में 1842 अभ्यर्थियों में से 1768 अभ्यर्थी हुए शामिल
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

राजनांदगांव 05 मई 2025। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नई दिल्ली द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (नीट-यूजी) परीक्षा का आज आयोजन किया गया। इसी कड़ी में अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने परीक्षा केन्द्रों में व्यवस्था का निरीक्षण किया। नीट-यूजी परीक्षा में 1842 अभ्यर्थियों में से 1768 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वही 74 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि नीट-यूजी परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय राजनांदगांव में 5 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए थे। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, स्वामी आत्मानंद सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय एवं शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में नीट (यूजी) परीक्षा का आयोजन हुआ। इस दौरान अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations