झांकी दर्शन जा रहे बाइक सवार परिवार की सड़क दुर्घटना, 2 की दर्दनाक मौत, 3 घायल...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

खैरागढ़। झांकी देखने निकला एक परिवार शनिवार रात सड़क हादसे का शिकार हो गया। ग्राम बल्देवपुर निवासी रिलेश साहू (32 वर्ष) अपने भांजे मोहित साहू (13 वर्ष) निवासी गंजीपारा, पत्नी करिश्मा साहू और दो नन्हीं बेटियों (डेढ़ व तीन साल) के साथ बाइक से राजनांदगांव जा रहे थे। इसी दौरान ठेलकाडीह से पहले आशीर्वाद ढाबा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि रिलेश साहू और उनका भांजा मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि करिश्मा और दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। तीनों को तत्काल उपचार के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

घटना की सूचना मिलते ही ठेलकाडीह पुलिस और यातायात दल मौके पर पहुंचे। दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए खैरागढ़ भेजा गया। पुलिस अब फरार अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

यह दुर्घटना एक बार फिर लापरवाह ड्राइविंग और यातायात नियमों की अनदेखी को उजागर करती है। हादसे के समय बाइक पर 5 लोग सवार थे, जबकि पुलिस लगातार लोगों को नियमों का पालन करने की अपील करती रही है। इसके बावजूद लापरवाही के कारण मासूम जिंदगियां सड़क पर खत्म हो रही हैं।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations