विकासखंड - ठकुरटोला, जिला - राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) : हरियाली तीज के पावन अवसर पर विकासखंड ठकुरटोला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत में सरपंच श्रीमती चुलेंदरी बाई लोधी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर ग्रामीणजन, पंचायत सदस्य और अन्य महिलाएं भी उपस्थित रहीं।
सरपंच ने कहा कि हरियाली तीज केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ाव और हरियाली को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनका संरक्षण करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिल सके।
Facebook Conversations