हेरोइन(चिट्टा) के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार....
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

 *हेरोइन(चिट्टा) के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार* 

 *जामुल पुलिस की सक्रियता से पकड़ाये आरोपी* 

 *32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई में हेरोइन(चिट्टा) के साथ पकड़ाये आरोपी* 

 *10.55 ग्राम हेरोइन(चिट्टा), 02 मोबाईल, 01 कार थार कुल कीमती 9,51,200 रूपये जप्त* 

. *पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे है आरोपी*

 *दुर्ग पुलिस की ऑपरेशन विश्वास अभियान को लगातार मिल रही है सफलता।*

. *अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध लगातार जारी रहेगी कार्यवाही।*

---00---

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि *दिनांक 27.07.2025 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड नाला के पास तीन लड़के मादक पदार्थ ब्राउन शुगर(चिट्टा) बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहे है।* सूचना पर जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड नाला के पास पहुंची। *पुलिस को आते देख संदेहियो द्वारा भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेहियो से पूछताछ करने पर अपना नाम दीपक नायकर निवासी 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई, वैभव सोनी निवासी हाउसिंग बोर्ड भिलाई एवं लुकेश सिंह नेपाली निवासी केम्प-1 भिलाई का रहने वाला बताया। आरोपियों के कब्जे से 10.55 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर(चिट्टा) कीमती 90,000/- रूपये, थार कार क्रमांक सीजी 08 एएन 8888 कीमती 8,00,000/- रूपये एवं 02 मोबाईल 60,000/- रूपये कुल जुमला कीमती 9,51,200/- रूपये जप्त किया। आरोपियों को आज दिनांक 27.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।*

 इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक पुनीत राम सूर्यवंशी, सउनि राजेन्द्र देशमुख, सउनि महफूज खान, आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, तिरथ बंजारे, प्रदीप चतुर्वेदी, राधे यादव, दीपक सिंह एवं अतुल सिंह का विशेष योगदान रहा।

अपराध क्रमांक 629/2025 

धारा:- 21(ख),27(क) एनडीपीएस एक्ट 

जप्ती:-  10.55 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर(चिट्टा) कीमती 90,000/- रूपये, थार कार क्रमांक सीजी 08 एएन 8888 कीमती 8,00,000/- रूपये एवं 02 मोबाईल 60,000/- रूपये कुल जुमला कीमती 9,51,200/- रूपये

 *नाम आरोपी:-* 

(1) दीपक नायकर पिता राजा नायकर उम्र 24 साल निवासी मकान नंबर 7/12 अटल आवास 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई, 

 *पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड थाना जामुल में*

 (1) अपराध क्रमांक 586/15 धारा 294,506, 323,34 भादवि 

(2) अपराध क्रमांक 166/16 धारा 294,206, 323,34 भादवि

(3) अपराध क्रमांक 397/16 धारा 363,366, 376 भादवि 5,6,8 पाक्सो एक्ट (4) अपराध क्रमांक 582/17 धारा 294,506, 323 भादवि

(5) अपराध क्रमांक 184/18 धारा 457,380 भादवि

(6) अपराध क्रमांक 188/18 धारा 457,380, 411,34 भादवि

(7) अपराध क्रमांक 189/18 धारा 457,380, 34 भादवि

(8) अपराध क्रमांक 271/18 धारा 294,506, 323 भादवि

(9) अपराध क्रमांक 537/18 धारा 457,380 भादवी

(10) अपराध क्रमांक 189/19 धारा 394 भादवि

(11) अपराध क्रमांक 465/20 धारा 294,506,323,34 भादवि

(12) अपराध क्रमांक 74/25 धारा 296,351(2),115(2), 3(5) बीएनएस

 *नाम आरोपी:-* 

 (2) वैभव सोनी पिता हरिओम सोनी उम्र 24 साल निवासी एचआईजी 28/53 कालीबाडी चैक हाउसिंग बोर्ड भिलाई,

 *पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड :-* 

(1) अपराध क्रमांक 227/19 धारा 457 भादवि 

(2) अपराध क्रमांक 138/20 धारा 13 जुआ एक्ट

(3) अपराध क्रमांक 143/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट

 (4) एवं थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 128/23 धारा 294,506,323,327,34 भादवि

 *नाम आरोपी:-* (3) लुकेश सिंह नेपाली पिता स्व. कुमार सिंह उम्र 28 साल निवासी केम्प-1 18 नंबर रोड भिलाई जिला-दुर्ग।

 *पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड थाना वैशाली नगर में*:- अपराध क्रमांक 230/2023 धारा 279,337, 294,323,506,394 भादवि

YOUR REACTION?

Facebook Conversations