ग्राम घुमका के मनरेगा श्रमिकों ने लिया जल संरक्षण का संकल्प...
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

राजनांदगांव 11 जून 2024। जिले में मिशन जल रक्षा अंतर्गत हर घर जल योजना एवं जल संरक्षण के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों द्वारा जल संरक्षण हेतु लगातार कार्य किये जा रहे हंै। इसी कड़ी में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम घुमका में मिशन जल रक्षा अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मनरेगा के तहत कार्यरत मजदूरों को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा सहयोगी संस्था नवचेतन जन कल्याण एवं महिला उत्थान समिति द्वारा जल संरक्षण के महत्व के संबंध में जानकारी दी गई और गिरते भूमिगत जल स्तर को कम करने एवं बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों को पानी को व्यर्थ बर्बाद नहीं करने और अमूल्य जल के संचय का संदेश दिया गया। घर से निकलने वाले जल को व्यर्थ नहीं करते हुए अपने अपने घरों में किचन गार्डन और सोख्ता गड्ढा बनाकर जल संरक्षण में अपना योगदान देने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान श्रमिकों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करते हुए सदैव जल संरक्षण एवं दूसरों को भी जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर घुमका सरपंच श्रीमती फुलमती वर्मा, पंच मीना यादव, भागवती मरावी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी, सभी जिला समन्वयक, सहयोगी संस्था नवचेतन जन कल्याण के कर्मचारी उपस्थित थे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations