एक्सिस बैंक के कर्मचारी द्वारा ग्राहकों के साथ की गई करोड़ों की धोखाधड़ी पर एफ आई आर
बैंक के 6 खाता धारकों से कर्मचारी ने एक करोड़ 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी की
दर्जनों पीड़ित शिकायत करने की तैयारी में, लगभग 10 करोड़ से भी ज्यादा की धोखाधड़ी किए जाने की संभावना
डोंगरगढ़। एक्सिस बैंक के निलंबित कर्मचारी उमेश गोरले के खिलाफ बैंक प्रबंधक की ओर से की गई शिकायत पर थाना डोंगरगढ़ में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में कुल 6 खाता धारकों ने कर्मचारी के खिलाफ बैंक में शिकायत की थी।
बैंक द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से कर्मचारियों को निलंबित करने के पश्चात उसके खिलाफ थाना डोंगरगढ़ में शिकायत की गई थी। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि छह लोगों से आरोपी कर्मचारी ने बैंक के तकनीकी ज्ञान का लाभ उठाते हुए लगभग एक करोड़ 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। एफ आई आर होने के बाद उम्मीद है कि अनेक पीड़ित खाता धारक मुखर होकर बैंक प्रबंधक और पुलिस को अपनी पीड़ा से अवगत कराएंगे।
एक्सिस बैंक की शाख दाव पर -
एक्सिस बैंक के कर्मचारियों द्वारा खाता धारको से लिए गए ओटीपी नंबर के सहारे पैसे के लेनदेन को लेकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई है कर्मचारी द्वारा किए गए कृत्य से बैंक की साख दाव पर लगी है। यदि पीड़ित खाता धारकों को राशि का भुगतान नहीं किया जाता तो लोगों का विश्वास बैंक पर से उठ जाएगा। इसके पहले बैंको मैं जमा राशि पर हेरा फेरी बैंक के बाहरी व्यक्तियों द्वारा किए जाने की बात सामने आते रही है। किंतु पहली मर्तबा देखने को मिला कि बैंक के कर्मचारी द्वारा ही बैंक के खाताधारको के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई है पूरे सिस्टम पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
Facebook Conversations