एक पेड़ शिवजी के नाम वृक्षारोपण फरहद में - नामदेव...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

राजनांदगांव. श्रीराम पुरम कालोनी फरहद (पनेका) में हरियाली का संदेश जन-जन में देने के उद्देश्य से कालोनी के दस एकड़ भूमि पर विकासशील कालोनी में हरियाली हेतु प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उद्यानिकी विभाग राजनांदगांव के डायरेक्टर राजेश शर्मा जी एवं पेण्ड्री नर्सरी के डहरिया जी के मार्गदर्शन में 70 पौधों का वृक्षारोपण श्रीराम पुरम कालोनी के अध्यक्ष दिनेश नामदेव के नेतृत्व में फूलदार एवं फलदार व शोपीस पौधों का वृक्षारोपण किया गया। दिनेश नामदेव ने आगे कहा कि घर के प्रत्येक सदस्य के नाम से एक पौधा जीवनकाल में अवश्य लगाना चाहिए व अन्य शुभ अवसरों पर जैसे जन्मदिन, विवाह, शादी की सालगिरह के अवसर पर वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण व हरियाली का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का नेक कार्य सभी सदस्य जरूर करे। उपरोक्त कार्य में कालोनी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष दिनेश नामदेव, उपाध्यक्ष राजू सिंह, सचिव वीरू साहू, कोषाध्यक्ष सूरज हरिहारनो, संगठन सांस्कृतिक सचिव संजू (संजय कुंवर दादरा), सहसचिव रूद्रेश्वर भारद्वाज एवं संरक्षकगणों में सर्वश्री जागेश साहू, जी.आर. देवांगन, बेदूराम साहू एवं कालोनी के निवासरत सदस्यों में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वालों में सर्वश्री राहुल मिश्रा, कमल साहू, अशोक कुडे, दुर्गा प्रसाद सोनी, देवेन्द्र पाल, मुकेश शेण्डे, संतोष टांडेकर, गुणवंत सोनबोईर, हरि साहू, हुमेन्द्र कुंदन राजपूत, विरेन्द्र हरिहारनो, नंदलाल साहू, पियूष देवांगन, सुरेन्द्र नागवंशी,देवेश देशलहरे, श्रीमती चित्ररेखा करवार, श्रीमती दुर्गावती नामदेव,उत्तरा लहरे, एन.एस. महिपाल, रमेश हेमलता रामटेेके, नोमदास साहू, मोहन साहू, चंद्रकुमार दुर्गा जागृत, पप्पू देवांगन, उज्जवल शर्मा, संदीप वर्मा, तारेन्द्र साहू, शंकर साहू, अरविन्द, अखिलेश, मिलेन्द्र दास कुंवरदादरा, श्रीमती संध्या साहू, अवधराम साहू आदि कालोनीवासियों का सहयोग वृक्षारोपण हेतु प्राप्त हुआ। उपरोक्त जानकारी  श्रीराम पुरम कालोनी फरहद (पनेका) राजनांदगांव, अध्यक्ष -  दिनेश नामदेव, वरिष्ठ पत्रकार राजनांदगांव द्वारा विज्ञप्ति में दी गई।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations