दुर्ग थाने की कार्यवाही: शराब पीने के लिये पैसा नही देने पर मारपीट करने वाला आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

05 माह से फरार था आरोपी, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल...

थाना वैशाली नगर जिला-दुर्ग I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया रेजाला बानो पति शमीम अंसारी उम्र 37 वर्ष साकिन कैम्प-1 आजाद मोहल्ला थाना वैशाली नगर ने दिनांक 10.02.2025 को थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थिया के पति शमीम अंसारी को गुपचुप मोहल्ले में रहने वाला गोल्डी उर्फ परमजीत सिंह ने शराब पीने के लिये पैसा मांगा, पैसा नही देने पर गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर पत्थर से मारने पर प्रार्थिया के पति को मुह और नाक मे चोट आने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपी के गिरफ्तारी हेत टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। आरोपी घटना कारित कर 05 माह से फरार था। दिनांक 01.08.2025 को जरिये मुखबीर के आरोपी के अपने सकुनत में होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सकुनत पर पहुॅचकर घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाया गया। आरोपी से अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म घटित करना स्वीकार करने से आरोपी परमजीत सिंह कोसा उर्फ गोल्डी पिता स्व0 सुखविन्दर सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन कैम्प-1 भिलाई अंबेडकर नगर गुपचुप मोहल्ला छावनी को दिनांक 01.08.2025 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। 

उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

नाम आरोपी:- परमजीत सिंह कोसा उर्फ गोल्डी* पिता स्व0 सुखविन्दर सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन कैम्प-1 भिलाई अंबेडकर नगर गुपचुप मोहल्ला छावनी

YOUR REACTION?

Facebook Conversations