दुर्ग पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, थाना सुपेला एवं जामुल पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर तेज आवाज में बजा रहे थे डीजे, सार्वजनिक स्थान पर डिजे बजाने वाले पर प्रतिबंधात्मक कर्यवाही...

दुर्ग पुलिस  I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.08.2025 को संजय नगर कृष्णा डेयरी के पास दही  हंडी लुट कार्यक्रम चल रहा था जिसे चेक करने पर डिजे संचालक टिकेश्वर कुमार साहू पिता श्री गितेश्वर प्रसाद साहु उम्र 36 साल पता आर्य नगर कोहका दुर्गा मंदिर के पास सुपेला के व्दारा बिना अनुमति लिये डिजे को वाहन में बजाया जा रहा था। जिस पर ईस्तगाशा क्रमांक 01/2025 धारा कोलाहल अधिनियम की धारा 15, एवं 66/192 एम व्ही एक्ट, के कार्यवाही कर जप्त किया गया है।

इसी प्रकार थाना जामुल क्षेत्रान्तर्गत हाउसिंग बोर्ड एवं दुर्गा मंदिर जामुल में मटकी फोड़ के दौरान अनावेदक राजकुमार वर्मा निवासी शीतला मंदिर के पास छावनी एवं नूर मोहम्मद निवासी केम्प 2 व्दारा नियम के विरुद्ध तेज तेज आवाज में डीजे बजाते हुए पाए जाने पर कोलाहल अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations