दुर्ग पुलिस की ऑपरेशन विश्वास अभियान को मिली सफलता, नशे के खिलाफ थाना उतई पुलिस की सख्त कार्यवाही...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

नशे के खिलाफ थाना उतई पुलिस की सख्त कार्यवाही, आरोपी द्वारा अवैध रूप से धन अर्जन करने के लिए किया जा रहा था अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री...

थाना उतई जिला - दुर्ग I दुर्ग पुलिस व्दारा अवैध रूप से मादक पदार्थ की बिक्री एवं परिवहन करने वाले आरोपियों पर अंकुश  लगाकर नशे के खिलाफ मुहिम में ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत थाना उतई पुलिस द्वारा गांजा बिक्री करने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया। दिनांक 01/08/2025 को मूखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पतोरा से देवरझाल जाने वाले मार्ग में एक व्यक्ति द्वारा अपने मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर विक्रय करने के लिए ले जा रहा है की सूचना पर ग्राम पतोरा चौक के सामने में रोड पर घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया गवाहो के समक्ष उक्त व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम बनवाली अग्रवाल बताया गया, उक्त व्यक्ति के एवं उसके मोटरसाइकिल की तलाशी लिए जाने पर एक पिट्ठू बैग के अंदर प्लास्टिक पॉलीथिन में मादक प्रदार्थ गांजा एवं एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा गांजा एवं एक मोबाइल फ़ोन तथा बिक्री का नगदी रकम 1,100/- रुपए बरामद किया गया। आरोपी को  अवैध मादक पदार्थ गांजा  रखने के संबंध में नोटिस दिया गया जिसके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना लिखित में जानकारी दिए जाने पर आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू मोबाइल तथा नगदी रकम एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।  उक्त कार्यवाही में थाना उतई के उपनिरीक्षक प्रमोद सिंन्हा,  आरक्षक ध्रुव चंद्राकर, दिलीप सिदार, टिकेंद्र साहू तथा एसीसीयू टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही।

 अपराध क्रमांक - 298/2025 धारा - 20(ख) NDPS एक्ट

 नाम आरोपी - बनवाली अग्रवाल पिता स्वर्गीय लाला राम उम्र 50 वर्ष पता हथखोज पारा उतई थाना उतई जिला दुर्ग (छ.ग.)

जप्त संपत्ति  मात्रा - 1.280 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 13000 रुपए तथा मोटरसाइकिल बुलेट CG 04 BL 9735 कीमती 1,00,000/- रुपये, मोबाइल ओप्पो कीमती 10,000/-रुपये, नगदी रकम 1100/- रुपये, इलेक्ट्रॉनिक तराजू कुल जुमला कीमती 1,24,100/- रुपये I

  • आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा तथा मोटरसाइकिल किया गया जप्त।
  • अवैध मादक पदार्थ के परिवहन एवं विक्रय पर दुर्ग पुलिस की लगातार जारी रहेगी कार्यवाही।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations