दुर्ग पुलिस की ऑपरेशन विश्वास अभियान को मिली सफलता...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

आरोपी द्वारा अवैध रूप से धन अर्जन करने के लिए किया जा रहा था अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री...

दुर्ग : पुलिस व्दारा अवैध रूप से मादक पदार्थ की बिक्री एवं परिवहन करने वाले आरोपियों पर अंकुश लगाकर नशे के खिलाफ मुहिम में ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत थाना उतई पुलिस द्वारा गांजा बिक्री करने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया। दिनांक 07/08/2025 को मूखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शिव चौक ग्राम डुंडेरा में एक महिला अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर  अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा रख कर विक्रय करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे है। सूचना पर ग्राम डुंडेरा शिव चौक जाकर घेराबंदी कर संदेही व्यक्तियो को पकड़ा गया गवाहो के समक्ष उक्त व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम भोजा बाई कोसरे तथा अजय कुमार देशलहरे बताया गया, उक्त व्यक्तियो की तलाशी लिए जाने पर एक प्लास्टिक पॉलीथिन में मादक प्रदार्थ गांजा बरामद किया गया। आरोपियो को  अवैध मादक पदार्थ गांजा  रखने के संबंध में नोटिस दिया गया जिसके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना लिखित में जानकारी दिए जाने पर आरोपियो के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।  उक्त कार्यवाही में थाना उतई के उपनिरीक्षक प्रमोद सिंन्हा,  आरक्षक ध्रुव नारायण चंद्राकर, टिकेंद्र साहू महिला आरक्षक पूजा सोनकर बिंदु भाले तथा एसीसीयू टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही।

 अपराध क्रमांक - 308/2025 धारा - 20(ख) NDPS एक्ट

 नाम आरोपी - 

(1) श्रीमती भोजा बाई कोसरे पति स्वर्गीय उत्तम कोसरे उम्र 50 वर्ष शिव चौक ग्राम डुंडेरा थानाउतई जिला दुर्ग (छ.ग.)

(2) अजय कुमार देशलहरे पिता स्वर्गीय राम प्रसाद देशलहरे उम्र 29 वर्ष पता सुभाष चौक ग्राम डुंडेरा थाना उतई जिला दुर्ग

जप्त संपत्ति  मात्रा - 1.230 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 12500 रूपए|

YOUR REACTION?

Facebook Conversations