विहिप बजरंगदल का कुम्हार भाइयों से आग्रह
डोंगरगढ़- धर्मनगरी में विहिप बजरंगदल प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने आगामी गणेशोत्सव पर्व को लेकर नगर की कुम्हार बस्ती में जाकर संपर्क किया
और सभी मूर्तिकारों से भगवान गणेश की प्रतिमा सम्मानजनक व परंपरागत रूप से ही बनाने का निवेदन किया जिससे सनातन धर्म का मजाक ना बनें।
अक्सर देखा गया है कि गणपती बप्पा की मूर्ति कभी फिल्मी हीरो हीरोइन के रूप में कभी कार्टून जैसे विकृत स्वरूप में बना कर जाने अनजाने में हिंदू धर्म और देवी देवताओं का अपमान किया जाता है। बजरंगियों की टोली में विहिप नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तराने, बजरंग दल संयोजक ऋषभ डकहा, गौरव अग्रवाल, दुर्गेश सिन्हा, अभिषेक साहू, तरुण ठाकुर, भूपेंद्र साहू, कोमल महोबिया, चिरंजीव निषाद, प्रतिक राव सेदरे ने कुम्हार पारा में भ्रमण कर कुम्हारों को समझाइश दी।

Facebook Conversations