मुंबई महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, पूर्व में चार आरोपियों को लखनऊ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल, घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन एवं आधार कार्ड को किया गया जप्त...
थाना नेवई 21 जून 2025, प्रार्थिया नम्रता चन्द्राकर निवासी प्रगति नगर रिसाली की रिपोर्ट पर थाना नेवाई में अप. क्रमांक- 156/25 धारा 318 (4) बीएनएस 67 (डी) आई.टी.एक्ट में डिजिटल अरेस्ट कर 54,90,000 रूपये के सायबर फ्राड करने वाले 4 आरोपियों आरोपी दीपक गुप्ता , राजेश विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार,शुभम श्रीवास्तव को पूर्व में लखनऊ उत्तर प्रदेश की गिरफ्तार का जेल भेजा गया है ।
प्रकरण के अन्य आरोपियों की पता साजी हेतु फ्राड किये रकम के संबंध में पुन जानकारी सायबर सेल भिलाई एवं बैंक से प्राप्त करने पर संदेहियों आरोपी के संबंध में तकनीकी जानकारी मिली कि फ्राड के रकम 04 लाख रूपये आईसीआईसीआई बैंक शाखा मानपाड़ा जिला ठाणे, महाराष्ट्र जिसका खाता नं 088401528050 खाताधारक चंदन बालकरण सरोज उम्र 30 साल, कृष्णा नगर मानपाडा थाना वेस्ट जिला-ठाणे महाराष्ट्र का होने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई ।पर आरोपी की पता साजी हेतु एक टीम मुंबई महाराष्ट्र रवाना किया गया ।आरोपी खाताधारक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि रूषिकेस जोशी द्धारा तुम्हारे खाते की जरूरत है, जिसमें कुछ रकम आयेंगे जिसका तुम्हें कमीशन मिलेगा कहा गया, जिस पर आरोपी द्धारा अपने आईसीआईसीआई बैंक के खाता को रूषिकेस को दे दिया था, जिसमें अलग अलग किस्तों में 04 लाख रूपये आया । आरोपी रूषिकेस जोशी को पूछताछ करने पर चंदन के खाते का उपयोग करना, जिसके खाते में 04 लाख रू.आना जिसमें उसे कमीशन 4000 रू. मिलना स्वीकार किया।
आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एवं आधार कार्ड को विधिवत जप्त किया गया एवं दिनांक 21.06.25 को आरोपियों को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आनंद शुक्ला थाना प्रभारी नेवई, उप. निरी. सुरेन्द्र तारम, सउनि रामचंद्र कंवर, प्रआर सूरज पांडेय, जगतपाल जांगडे, आरक्षक रवि बिसाई,नारायण ठाकुर, राहुल कुमार साव, सायबर सेल से सउनि नरेंद्रसिंह , आरक्षक जुगनु एवं सायबर टीम का महत्तवपूर्ण योगदान रहा है।
गिरफ्तार आरोपी : -
1- रूषिकेस जोशी उम्र 37 साल यशस्वी नगर, ठाणे वेस्ट जिला ठाणे महाराष्ट्र
2- चंदन बालकरण सरोज उम्र 30 साल, कृष्णा नगर मानपाड़ा थाना वेस्ट जिला-ठाणे महाराष्ट्र

Facebook Conversations