डायल 112 के स्टाफ ने बचाई महिला की जान, आत्महत्या करने नदी में कूद गई थी महिला...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

डायल 112 के स्टाफ व्दारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित...

दुर्ग पुलिस I संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.7.2025 को C4 रायपुर से दुर्ग जिला के DPCR को इवेंट मिला कि एक महिला आत्महत्या करने हेतु नदी में कूद गई है। प्राप्त सूचना की तसदिकी एवं बचाव हेतु थाना दुर्ग के चीता  2 को इवेंट पर रवाना किया गया था। जो मौके पर पहुंचकर महिला जो कि आत्महत्या करने के लिए शिवनाथ नदी महमरा एनीकेट में कूद गई थी जिसे 112 के स्टाफ आरक्षक हरीश राव और आरक्षक जी राम तथा चालक सौरभ कुमार द्वारा महिला को बचाया गया। उक्त स्टाफ के व्दारा अपनी सूझबूझ से किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग, श्री विजय अग्रवाल द्वारा डीपीसीआर प्रभारी की उपस्थिति में ERV स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

                                                        Image

YOUR REACTION?

Facebook Conversations