छुरिया –प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मनाया गया बेरोजगारी दिवस। बेरोजगारी के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता....
त्वरित खबरें राहुल ओझा ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

छुरिया –प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मनाया गया बेरोजगारी दिवस। बेरोजगारी के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जहां देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं ब्लॉक युवा कांग्रेस छुरिया ने इस दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और युवाओं की बेरोजगारी की समस्या को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।

रैली का नेतृत्व ब्लॉक युवा कांग्रेस छुरिया ग्रामीण के अध्यक्ष शेख इमामुद्दीन और शहर ब्लॉक अध्यक्ष  छूरिया रोशन रजक ने किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर बेरोजगारी के खिलाफ सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए। युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं से रोजगार के बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन आज देश का युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है। सरकारी विभागों में पद खाली होने के बावजूद भर्तियां नहीं हो रही हैं। इस वजह से लाखों शिक्षित युवा निराश और हताश हो चुके हैं।कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार रोजगार देने में नाकाम रही है और केवल जुमलों के सहारे देश को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में और भी बड़े आंदोलन करेगी। रैली के अंत में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारे लगाए और युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की घोषणा की। इस मौके पर ब्लॉक के कई पदाधिकारी एवं कांग्रेस के सक्रिय सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे और सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations