छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला बेमेतरा अंतर्गत रिक्त संविदा पदों की भर्ती प्रक्रिया ....
त्वरित खबरें प्रेमलाल मनहोरे ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

 ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संविदा पदों हेतु साक्षात्कार एवं परीक्षा 25 व 26 जून*

*बेमेतरा, 23 जून 2025/छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला बेमेतरा अंतर्गत रिक्त संविदा पदों की भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक (1 पद अनारक्षित) एवं क्षेत्रीय समन्वयक (1 पद अनारक्षित तथा 1 पद अनुसूचित जाति) के लिए चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुँच चुकी है।*

  *इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन 24 मार्च 2025 की सायं 5:30 बजे तक आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण एवं दावा-आपत्ति की प्रक्रिया पूर्ण कर अंतिम पात्र/अपात्र सूची तथा पदवार एवं प्रवर्गवार मेरिट/वरीयता सूची तैयार की गई है।

 विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक पद हेतु 15 तथा क्षेत्रीय समन्वयक पद हेतु 30 पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार एवं कौशल/लिखित परीक्षा हेतु आमंत्रित किया गया है। यह परीक्षा निम्नानुसार आयोजित की जाएगी| विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक स्थान - कार्यालय, जिला पंचायत, बेमेतरा तिथि - 25 जून 2025 होगी ।*

*क्षेत्रीय समन्वयक: स्थान - शासकीय पं. जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, बेमेतरा तिथि - 26 जून 2025 आयोजित होगी । इस संबंध में पात्र अभ्यर्थियों को पृथक से सूचना प्रेषित की जा रही है। अभ्यर्थियों से समय पर उपस्थित होकर दस्तावेजों सहित चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने की अपील की गई है।*

YOUR REACTION?

Facebook Conversations