आरोपी के कब्जे से 566 पौवा देशी मदिरा जप्त, जामुल पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही ...
थाना जामुल I ज्ञात हो कि दिनांक 07.08.2025 सुबह 09.00 बजे करीबन मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि विरेन्द्र सिंह निवासी कैलाश नगर साप्ताहिक बाजार के पास जामुल द्वारा अपने मकान के पास अवैध रूप से शराब ब्रिकी कर रहा है।
जामुल पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल विरेन्द्र सिंह का निवास स्थान कैलाश नगर साप्ताहिक बाजार के पास जामुल पहुंची पुलिस को आते देख विरेन्द्र सिंह भागने लगा जिसे घेराबंदी का पकड़ा गया। आरोपी विरेन्द्र सिंह के कब्जे से एवं घर में छुपा कर रखे 04 प्लास्टिक के बोरी में रखे 391 नग शोले देशी मसाला, 01 प्लास्टिक बोरी में 98 नग शोले देशी प्लेन, थैला में 77 नग गोवा स्पेशल व्हीस्की जप्त कुल 566 पौवा मदिरा कुल कीमती 59330 रूपये जप्त कराया। आरोपी को आज दिनांक 07.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि केसेन्द्र चैहान, महफूज खान, आर. तिरथ बंजारे, रूपनारायण बाजपेयी, अतुल यादव एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा।
अप. क्र. 666/2025
धारा 34(2) आबकारी एक्ट
जप्ति 391 नग शोले देशी मसाला, 98 नग शोले देशी प्लेन, 77 नग गोवा स्पेशल व्हीस्की जप्त कुल 566 पौवा मदिरा कुल कीमती 59330 रूपये।
आरोपी विरेन्द्र सिंह पिता महेश्वरी सिंह उम्र 58 साल निवासी कैलाश नगर साप्ताहिक बाजार के पास थाना जामुल जिला-दुर्ग।
Facebook Conversations